न्याय: मम: धमॅ की सूक्ति को चरितार्थ करें अधिवक्ता: त्यागी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत : अधिवक्ता परिषद् की आनलाइन जिला बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मंत्री चरन सिंह त्यागी ने सभी अधिवक्ताओं से न्याय: मम धर्म की सूक्ति को चरितार्थ कर समाज के अंतिम व्यक्ति के न्याय के हितों की रक्षा करने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या ने अधिवक्ताओं से कहा कि वह एकजुट होकर परिषद् को जिले में मजबूत बनाएं। जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश चन्द्र उप्रेती ने अतिथियों से अधिवक्ताओं का परिचय कराया। कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन ने वादकारियों के हितों के लिए लडक़र मजबूती से बार-बेंच की गरिमा के साथ कार्य करने को कहा। विभाग प्रचारक नारायण ने अधिवक्ताओं से अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री अनुज शर्मा ने अधिवक्ताओं से अपने हितों को लेकर जागरूक रहने को कहा। बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री भास्कर जोशी ने किया।
चम्पावत जिले की अधिवक्ता परिषद् की इकाई का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें अमरनाथ वर्मा, गिरीश उप्रेती संरक्षक, निर्मल तड़ागी अध्यक्ष, दीपक जोशी महामंत्री, विजय शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, मनीषा उप्रेती उपाध्यक्ष, पूजा अधिकारी महिला प्रमुख, आलोक पांडेय, बबीता जोशी मंत्री, मोहित पांडेय कोषाध्यक्ष, गौरव पांडेय प्रचार-प्रसार प्रमुख, विजय राय स्वास्थ्य मंडल प्रमुख, भास्कर मुरारी न्याय केन्द्र प्रमुख, विद्याधर जोशी न्याय प्रवाह प्रमुख, रमेश उप्रेती, एलडी गहतोड़ी, गुणानंद थ्वाल, कुंदन राणा, द्वारिका शर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य और पवनज्योति मनराल, हेम जोशी, सुधीर चतुर्वेदी, नवीन राणा, अमित गडक़ोटी सदस्य बनाए गए हैं।

Ad