हल्द्वानी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु कार्मिकों का विधान सभावार रेंडमाईजेशन (एलॉटमेंट) जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना द्वारा प्रेक्षकों की उपस्थित में की गई।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की 6 विधानसभाओं हेतु प्रत्येक विधान सभा के लिए 14 मतगणना सुपरवाईजर, 14 मतगणना सहायक एवं 18 माइक्रोआब्जर्वर कामिकों की तैनाती विधानसभा वार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा में 47 कार्मिकों द्वारा मतगणना कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि कुल 282 कार्मिकों की 6 विधान सभा हेतु तैनाती कर दी गई है। 96 कार्मिक रिजर्व में रखे गये हैं। प्रत्येक विधान सभा में 14-14 ईवीएम काउटिंग टेबल आवंटित कर दी गई है।