सैन्य परिवार के हेमंत द्विवेदी बीकेटीसी के अध्यक्ष बने, ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण बने उपाध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य व किसान परिवार के हेमंत द्विवेदी को श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पहली बार मंदिर समिति के बोर्ड में दो उपाध्यक्ष होंगे। इसके लिए समिति के एक्ट में राज्यपाल की मंजूरी से संशोधन किया गया।

 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नर्सरी से निकले हेमंत द्विवेदी पौड़ी जिले की यमकेश्वर तहसील के भृगुखाल (खोबरा) गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता सेना में थे। सैन्य व किसान परिवार के द्विवेदी का जन्म 16 नंवबर1979 को देहरादून में हुआ था। उपाध्यक्ष बनाए गए ऋषि प्रसाद सती, जिला चमोली और विजय कपरवाण, जिला रूद्रप्रयाग के निवासी है।
सरकार मानना है कि बीकेटीसी के कार्यक्षेत्र में विस्तार, तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन और समिति के कार्यों का कुशल संचालन और बेहतर समन्वय के लिए एक से अधिक उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे निर्णय प्रक्रिया तेज़ होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
हेमंत द्विवेदी1999 से छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। एबीवीपी, भाजयुमो और भाजपा में उन्होंने अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह 2007-2009 तक युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रहे। 2013-15 तक भाजपा के प्रदेश सचिव,2016-2021 तक आजीवन सहयोग निधि के संयोजक,2022 में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद पर रहे।

2009 में बने थे टीडीसी के अध्यक्ष
द्विवेदी 2009-2012 तक उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम के अध्यक्ष रहे। दोबारा दर्जाधारी बनने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेमंत द्विवेदी को ‘श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति’ के अध्यक्ष पद पर तथा ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। इन दायित्वों के माध्यम से मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी सम्मानित पदाधिकारी अपने अनुभव, समर्पण और दूरदृष्टि से समिति के कार्यों को नई गति और दिशा प्रदान करेंगे। दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति का निर्णय तीर्थ क्षेत्रों के व्यापक संचालन, बेहतर समन्वय और यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे आशा है कि यह नई टीम भगवान बदरी-केदार के दिव्य धामों के प्रबंधन को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाएगी। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मेरे जीवन में इससे बड़ा दिन क्या होगा? जिन बदरी केदार के आशीर्वाद की छाया पाने को ब्रह्मांड लालायित रहता है, उनकी सेवा का अवसर मुझे मिला है। यह निश्चित ही मेरे माता-पिता और उनके भी पूर्वजों के पुण्य उदित हुए हैं।यह अवसर बिना प्रभु की आशीष छाया के मिल ही नहीं सकता।अपने राष्ट्रीय नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ,प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करता हूं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad