उत्तराखंड में बारिश का क्रम जारी: अगले तीन दिन प्रदेश में ओलावृष्टि व तीव्र वर्षा को लेकर चेतावनी जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में वर्षा का क्रम जारी है। देहरादून-मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ीं। जबकि, केदारनाथ समेत चारों धाम में आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही।

बीते दो दिन से प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से सात डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में ओलावृष्टि व तीव्र वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad