जीवनशैली व खानपान में बदलाव से बढ़ गए हैं उदर संबंधी रोग: डॉ एससी जोशी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उदर व लीवर रोग से संबंधित समस्याओं का समाधान राजकीय मेडिकल काॅलेज से सम्बद्व डा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में गैस्ट्रोइंन्ट्रोलाॅजिस्ट (उदर एवं लीवर रोग विशेषज्ञ) डा एससी जोशी द्वारा किया जा रहा है। डा एससी जोशी ने बताया कि जीवनशैली में खान-पान में बदलाव के चलते उदर संबंधी रोगों में इजाफा हुआ है। सोने का समय निर्धारित न होना, धूम्रपान का सेवन, जंक फूड के बढ़ते चलन से उदर संबंधी समस्याएं बढ़ रही है। डा एससी जोशी ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में दूरबीन विधि द्वारा छोटी आॅत व बड़ी आॅत की जाॅच की जा रही है, जिसका मरीजों को भरपूर लाभ मिल रहा है। गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजिस्ट डा एससी जोशी ने भविष्य की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उदर व लीवर रोग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए गैस्ट्रो सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा तथा भविष्य में एडवांस थियेरेप्यूटिक इंडोस्कोपिक प्रोसीजर शुरू करने की योजना है जिसका लाभ अधिक से अधिक मरीजों को मिल सके।
वर्तमान में डा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में गैस्ट्रोइंन्ट्रोलाॅजिस्ट (उदर एवं लीवर रोग विशेषज्ञ) डा एससी जोशी द्वारा मरीजों की उदर व लीवर रोग से संबंधित समस्याओं का बखूबी समाधान किया जा रहा है । चिकित्सालय में आम जनता को उदर व लीवर रोग से संबंधित समस्याओं के निदान को सस्ते व आधुनिक ईलाज की सुविधा मिल रही है।
इधर, डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज के जन संपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि डा सुभाष चन्द्र जोशी गैस्ट्रोइन्ट्रोलाॅजिस्ट की गैस्ट्रो ओपीडी का संचालन 14 जून से सप्ताह में सोमवार व गुरूवार को पुनः शुरू हो जाएगा।

Ad