अब व्यापारियों ने बैंक ऋण में ब्याज माफ व दुकान किराए में छूट की मांग उठाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। व्यापारियों ने कोविड कर्फ्यू के दौर में बैंक लोन की किस्तें ब्याज सहित माफ करने ,पानी बिजली के बिल भवन कर व नगर निगम की दुकानों के किराए माफ करने की मांग की है। साथ ही व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की मांग डी उठाई है।
देवभूमि व्यापार मंडल की आज वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा ने कहा डेढ़ माह तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से छोटे एवं मध्यम व्यापारी आर्थिक संकट में है। दो दिन दुकानें खुलने के बाद भी ग्राहक बाजार से गायब है। जिस कारण व्यापारियों को भविष्य में आर्थिक तंगी से गुजरने की चिंता सता रही है। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल एवं महामंत्री राजीव जायसवाल ने कहा सरकार को आर्थिक संकट झेल रहे व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने एक स्वर से राज्य सरकार से व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की पुरजोर मांग की। साथ ही पानी बिजली के बिल, भवन कर नगर निगम की दुकानों के किराए माफ करने की मांग की ताकि आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारी अपने व्यापार को तीव्र गति प्रदान कर सकें। बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ,युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश धींगडा, पंकज कपूर, परविंदर प्रिंस, हरीश मठपाल, जसविंदर भसीन पंकज गुप्ता ,मनीष वर्मा ,राजेंद्र बमेठा, अनवरुल्लाह सिद्धकी, मोहम्मद आरिफ , जगमीत मीति ,महेश आहूजा, मोईन बाबा, बसंतदीप सेठी ,अनुज देओल, संजय जैन ,प्रेम मदान, युवा जिला अध्यक्ष रविन्द्र बाली , युवा नगर अध्यक्ष पवन बिश्ट , महामंत्री विनोद कांडपाल काठगोदाम व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Ad