नगर निगम क्षेत्र के तल्ली हल्द्वानी में खत्म हो जाएगी लो वोल्टेज को समस्या, बिछने लगी है थ्री फेस लाइन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के तल्ली हल्द्वानी के वार्ड संख्या 58 में खन्ना फार्म के लोग लो वोल्टेज से खासे परेशान हैं। पाषॅद की पहल के बाद अब इस समस्या से जल्द ही लोगों को निजात मिलेगी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज जोशी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण खंड) एसडीओ, अवर अभियंता व लाइन मैंन के साथ निरीक्षण किया। वहीं पार्षद जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। एक हफ्ते के अंदर थ्री फेस लाइन कर चालू कर दी जाएगी इसके बाद लो वोल्टेज से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर सभी कॉलोनी वासियों ने पार्षद मनोज जोशी व विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया। अधिशासी अभियंता ने कहा कि पार्षद द्वारा लगातार यह कि परेशानी को दूर करने की मांग की जा रही थी जो कि एक सपताह के अंदर दूर कर दी जाएगी । इस पर कालोनी वाशियो द्वारा पार्षद मनोज जोशी और विभाग का धन्यवाद किया गया। वही पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि कालोनी की बहुत पुरानी मांग थी लो वोल्टेज से निजात की जो अब दूर हो जाएगी। इस दौरान ललित जोशी ,जीवन पांडे,कविता पांडे,एलएम भट्ट,काशीराम पाण्डे, मन्नू पांडेय,कविता,मुकेश साहू,अनिता पाल, रुक्मणि साहू,लक्ष्मी साहू ,शिखा गुप्ता ,बबली,राजबाला सर्मा लोकेश भट्ट,आदि लोग मौजूद रहे।वही पार्षद मनोज जोशी ने विधुत विभाग का धन्यवाद किया और कालोनी वालो को बधाई दी।

Ad