नैनीताल में बना इंडोर बैटमिंटन कोटॅ, विधायक संजीव ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के युवा विधायक संजीव आयॅ ने कहा है कि नैनीताल में बैडमिंटन कोटॅ की बहुत आवश्यकता है। मल्ली ताल में डीएसए मैदान में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। यहां के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। क्योंकि स्थानीय खिलाड़ियों के लिए इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा नहीं थी।जल्द स्थानीय नागरिकों के लिए कोर्ट सुविधा डीएसए के माध्यम से शुरू हों जाएगी।
विधायक श्री संजीव ने कहा कि उनका मकसद नैनीताल में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है। यहां होने वाली हाॅकी, क्रिकेट समेत कई और खेल देश भर में प्रसिद्ध है। पयॅटन सीजन में टूरिस्ट भी इनका आनन्द लेते हैं। अब बैड़मिटन भी यहां के लोगों के लिए शुभ संकेत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad