नानकमत्ता के पुलिस कमिॅयों के स्थानांतरण संबंधी सिफारिश पत्र की की होगी जांच

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता के भाजपा विधायक प्रेम सिंह राणा के पुलिस उप निरीक्षकों के तबादला करना के लिए सिफारिश संबंधी पत्र अब दरोगाओं पर भारी पड़ सकता है। पुलिस मुख्यालय से इसकी जांच के आदेश हो गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं अजय रौतेला को जांच सौपी गई है।
एसएसपी को दरोगाओं व सिपाहियों के स्थानांतरण में मनमाफिक तैनाती के लिए भाजपा विधायक द्वारा लिखे पत्र पर पुलिस मुख्यालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मामले की जांच आईजी कुमाऊं अजय रौतेला को सौंप दी है। अब उनकी जांच में यदि आरेाप सत्य पाए गए तो कम से कम उन दरोगाओं और सिपाहियों पर गाज गिरनी तय है जिनके नाम विधायक द्वारा दी गई कथित सूची में दर्ज हैं।
नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा का कथित लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उधमसिंह नगर के एसएसपी के नाम लिखा गया है। इस पत्र में विधायक ने तीन दरोगाओं व चार सिपाहियों को विधायक के अनुसार मन माफिक तैनाती की का स्थान लिखा गया है। 3 सिपाहियों की तैनाती की संशोधन सूची भी साथ ही दी गई है।

Ad