वाराही मंदिर में बग्वाल मेला 16 अगस्त से,19 को होगी बग्वाल, मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मां वाराही मंदिर समिति संरक्षक और सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बग्वाल मेले में शिरकत करने का न्यौता दिया। समिति संरक्षक ने बताया कि सीएम धामी ने मेले में आने पर सहमति जताई है।

देवीधुरा के मां वाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने हल्द्वानी में सीएम से भेंट की। उन्होंने देवीधुरा के बग्वाल मेले में चल रही तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि बग्वाल मेला 16 से शुरू हो कर 26 अगस्त तक चलेगा। मुख्य मेले का आयोजन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन किया जाएगा। इस दिन चार खाम और सात थोक के लोग फल और फूलों से बग्वाल खेलेंगे। मंदिर कमेटी संरक्षक ने सीएम धामी को बग्वाल मेले में शिरकत करने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि सीएम धामी ने मेले में शिरकत करने पर सहमति जताई है। सीएम धामी से मुलाकात करने वालों में नैनीताल के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।

Ad
Ad