लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंध कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रचार-प्रसार करने, स्वतंत्रता दिवस से कृष्ण जन्माष्टमी तक घी के दामों में छूट देने समेत 25 प्रस्ताव पारित किए गए।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के कार्यालय में हुई मासिक बैठक में तय किया गया कि अत्याधुनिक डेरी प्लांट के शिलान्यास करने, पनीर की गुणवत्ता को वेक्यूम पैकिंग मशीन लगाने, वर्तमान डेरी प्लांट की स्टॉपिंग पैटर्न की क्षमता को 50 हजार से बढाकर 1 लाख करने समेत 25 प्रस्ताव पारित किए गये। बैठक में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, निर्भय नारायण सिंह, पुष्पा, खष्टी, दीपा, हेमा, किशन बिष्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, गोविंद मेहता, दीपा, आनंद नेगी, उमेश पढालनी आदि रहे।