देहरादून।. बदरीनाथ और मंगलौर में जीत से उत्साहित कांग्रेस अब केदारनाथ उप चुनाव पर फोकस करेगी। इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीति पर अभी से काम किया जाएगा। नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी शैलजा और एआईसीसी के प्रभारी गुरदीप सप्पल ने उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का संदेश दिया।
नई दिल्ली स्थित एआईसीसी के वॉर रूम में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित विधायक उपस्थित रहे। प्रभारी शैलजा ने कहा कि वर्तमान समय में देश गंभीर राजनीतिक चुनौती का सामना कर रहा है। भाजपा सरकार लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुचलना चाहती है। उत्तराखंड में भयंकर आपदा आई हुई है, लेकिन धामी सरकार को केंद्र सरकार ने एक भी रुपया आपदा से निपटने के लिए नहीं दिया है। एआईसीसी के प्रभारी सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि हम सबको मिलकर बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करना है।
बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक तिलक राज बेहड़, मनोज तिवारी, मयूख महर, विक्रम सिंह नेगी, मदन सिंह बिष्ट, ममता राकेश, सुमित हृदयेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र जाति, कुशाल सिंह अधिकारी, गोपाल सिंह राणा, आदेश चौहान, रवि बहादुर आदि मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किए गए कार्यक्रमों ब्योरा बैठक में रखा। उन्होंने कहा कि हमने 280 किलोमीटर की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आयोजन कर भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का काम किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ सदन और सड़क में जबरदस्त आंदोलन करेंगे।