पोलैंड नौकरी करने गए उत्तराखंड के दो युवकों की बीच पर नहाने के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। पोलैंड नौकरी करने गए दो युवकों की बीच पर नहाने के दौरान मौत हो गई। पोलैंड पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए है जिनको भारत लाने की तैयारी की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से युवकों के स्वजनों का बुरा हाल है।

मूल रूप से जनपद टिहरी के रहने वाले और हाल निवासी 20 बीघा ऋषिकेश गली नंबर 3 के 24 वर्षीय दीपक सिंह राणा अप्रैल 2024 को नौकरी के लिए पोलैंड गए। वहां उनका दोस्त अनिकेत नेगी पिछले दो साल से नौकरी कर रहा था।
दूतावास की ओर से परिजनों को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त नहाने के लिए बीच पर गए और एक के बाद एक दोनों बीच में डूब गए। मंगलवार को पोलैंड पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद किए हैं और घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को भेजी है। जिसके बाद दूतावास ने ऋषिकेश में घर वालों को इस हादसे की जानकारी दी।
यह सूचना मिलने के बाद पूरे बीस बीघा क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग लगातार दोनों युवकों के घर जाकर स्वजन को सांत्वना दे रहे हैं।
बताया गया कि दोनों युवकों के शव पोलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक दीपक सिंह राणा अपने घर में छोटा बेटा है, जबकि अनिकेत नेगी अपने घर में बड़ा बेटा है।

Ad
Ad