विधायक कैड़ा ने विधानसभा में उठाई भीमताल की समस्याए, किसान बीमा ऋण वसूली, अस्पताल व स्कूलों के मुद्दे छाए रहे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है, जिस कारण ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल क्षेत्र के ग्रामीणों को ईलाज के लिए हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है। विधायक श्री कैड़ा ने कहा कि समय से ईलाज नहीं मिलने पर गम्भीर रूप से बीमार लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ती है। विधायक कैड़ा ने नियम 300 के अंतर्गत भीमताल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को एचडीएफसी एग्रो बीमा कंपनी व एसबीआई बीमा कंपनी द्वारा दो साल से आलू, अदरक आदि फसलों का बीमा नही दिए जाने की बात सदन में उठाई। विधायक कैड़ा ने सहकारिता व शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत से मुलाकात कर कहा किसानों द्वारा सहकारिता समितियों से लिए गए कृषि ऋण की वसूली वर्ष में दो बार की जा रही है, कृषि ऋण जमा नहीं किए जाने पर किसानों पर ब्याज चढ़ाया जा रहा है। जिस कारण किसान परेशान हैं।
विधायक कैड़ा ने सदन के माध्यम से सरकार के ओखलकांडा पीएससी हॉस्पिटल का सीएससी में उच्चीकारण करने, स्वास्थ सुविधा को बेहतर बनाने,किसानों को आलू, अदरक का बीमा दिलाने की माग सरकार से की। विधायक ने सहकारिता व शिक्षा मंत्री से किसानो द्वारा सहकारिता समतियों से लिए गए कृषि ऋण को वर्ष में एक बार लिए जाने, शिक्षको के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, हाईस्कूल का इंटर कालेज मैं उच्चीकरण करने की माग की है।

Ad