हरिद्वार। रुड़की के लंढौरा कस्बे में दो बच्चों की ईंट भट्टे की जमीन पर खुदान से बने गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई। दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है। पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है। बच्चों की हादसे में मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लंढ़ौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी सरफराज(12 वर्ष) पुत्र शहीद और सोहेल(11 वर्ष) पुत्र इस्तेखार मंगलवार की दोपहर ईंट भट्टे की जमीन पर खुदान से बने गड्ढ़े में नहाने गए थे। दो बच्चे और भी वहां मौजूद थे, जो पानी में नहीं गए। खुदान में बारिश का पानी भरा है, जिसे दोनों बच्चे पार करने की कोशिश कर रहे थे। गड्ढे के बीच में पानी अधिक होने से वो डूबने लगे।
उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन बाहर खड़े दोनों बच्चे डर गए। वहां कोई और मौजूद नहीं था, जिससे बाहर खड़े दोनों बच्चे भाग कर घर आए और उन्होंने अपने स्वजनों को जानकारी दी। कुछ ही देर में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजन शवों को घर ले आए।