देहरादून। उत्तराखंड में अब समाज कल्याण विभाग की ओर से उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन यानि कि एल्डर लाइन 14567 का शुभारंभ किया जा रहा है। 24 जून को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसका शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य करेंगे।
समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एल फैन के मुताबिक शुभारंभ कार्यक्रम 24 जून को आईटी पाकॅ सहस्त्रधारा रोड देहरादून में होगा। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी। इस नंबर से नागरिकों की जानकारी, उनके साथ भावनात्मक सहारा, कानूनी जानकारी, सुरक्षा व बचाव के बारे में बताया जाएगा। एल्डर लाइन 14567 वरिष्ठ नागरिकों के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण होगा।
श्री आयॅ ने बताया कि कई वरिष्ठ नागरिकों की समस्या घर से ही शुरू हो जाती हैं। बुजुर्गों का शारीरिक और मानसिक शोषण और आथिॅक शोषण की घटनाएं भी सामने आती है। उनके साथ गलत व्यवहार भी होता है। जिसे छिपाया जाता है। यह हेल्पलाइन नंबर उन्हें हर तरह से सहयोग करने में लाभकारी होगा।