ड्यूटी पर लापरवाही पर पुलिस कप्तान ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, शीघ्र होगा चेन स्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। स्पष्ट किया कि शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कप्तान ने थाना/चौकी प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक कल तीन सितंबर को मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रुख अपनाया है। चेन स्नैचिंग की इस गंभीर घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पाया कि पुलिस कर्मचारी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए उक्त घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को न देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल देशराज सिंह थाना कालाढूंगी, नैनीताल को प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया है कि शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके एवमं लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।
आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad