कैंचीधाम व गोलज्यू मंदिर घोड़ाखाल पहुंचे पर्यटन सचिव, लोगों की समस्याओं को भी सुना

ख़बर शेयर करें -

भवाली। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के भवाली कैंची धाम और गोलू देवता मंदिर घोडाखाल का भ्रमण किया। पर्यटन सचिव के आगमन पर निर्वतमान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने स्वागत करते हुए बाबा नीम करौली की प्रतिमा भेंट की।

निवर्तमान अध्यक्ष संजय वर्मा ने पर्यटन सचिव सचिन कुरवे को भवाली नगर का मुख्य चौराहा बाबा नीम करौली चौक,घोड़ाखाल रोड तिराहा गोलू देवाता मंदिर तीराहा व रामगढ़ रोड तिराहा नान्तिन महाराज तिराहे का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग के माध्यम से करते हुए कुमाऊं गढ़वाल को जोडने वाले भवाली नगर के चौराहे व तिराहों पर क्षेत्र के पर्यटक स्थलों की दूरी सूचक चिन्ह ओर उक्त स्थलों की जानकारी के साथ वहां पर पर्यटक आवास गृहों की सुविधा की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। सौन्दर्यकरण के कार्यों में शामिल करने कि जनहित के साथ कुमाऊं व गढ़वाल को नित्य आने जाने वाले धार्मिक व पर्यटक स्थलों की जानकारी उक्त कार्यों के माध्यम से प्राप्त हो सके। उक्त कार्य के लिए पर्यटन विभाग से धनराशि स्वीकृत करने की मांग की।

इस अवसर पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने लोनिवि विभाग व जिला पर्यटन अधिकारी से कैची धाम में शीघ्र विकास कार्यो को धरातल पर शुरू करने के निर्देश ‌ दिये । वहीं गोलू देवता मंदिर पहुंचने पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल व चाय बगान में शुल्क शौचालय का जनहित में निर्माण करने की मांग सचिव पर्यटन के सम्मुख रखी।

Ad