उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के तबादले: पांच जिलों के कप्तान बदले, एसटीएफ व एसडीआरएफ प्रमुख भी स्थानांतरित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में आज रात को बंपर ट्रांसफर हुए हैं। ऊधमसिंहनगर जिले के साथ ही पांच जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। एसडीआरएफ व एसटीएफ के प्रमुख भी बदले गए हैं। दोनों को जिलों को जिम्मेदारी दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय में भी कई अफसरों के दायित्व बदले गए हैं।
एसडीआरएफ के प्रमुख रहे मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को टिहरी जनपद का एसएसपी बनाया गया है। श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई है। अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई। विशाखा अशोक भदाणे को पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। चंद्रशेखर आर घोडके को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी मिली है।
डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना का पदभार हटाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक को अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है। नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक को पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक एटीसी की जिम्मेदारी मिली है। मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक को फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक को निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर को सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है। नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad