हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए अपने प्रतिष्ठित स्कॉलर बैज समारोह की मेजबानी की ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.पी.एस. हल्द्वानी के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य देश दीपक मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष भूमेश अग्रवाल, निर्देशक श्रीमती श्रेयल अग्रवाल और प्रधानाचार्य रंजना शाही उपस्थित थे l कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया l
स्कूल में चौथी बार आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में पिछली कक्षा के छात्रों को 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों की लगन, कड़ी मेहनत और शिक्षा, 100 प्रतिशत उपस्थिति, विषय प्रवीणता, अनुशासन और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का जश्न मनाया गया |
साथ ही लगातार 3 वर्षों तक शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए ब्लू ब्लेजर प्रदान किया गया | जिन छात्रों ने खेल, संगीत, सूचना प्रौद्योगिकी, कला या नृत्य में योग्यता दिखाई है, उन्हें लाल बैज, ब्लेज़र, टाई और पदक प्रदान किए गए हैं ।
मुख्य अतिथि डी.डी. मिश्रा ने अपने प्रेरणादायी भाषण में छात्रों को कड़ी मेहनत, नेतृत्व और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के पीवीसी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, परंतु उन्होंने छात्रों के लिए ऑडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएँ एवं प्रेरणा प्रदान की।
समारोह का समापन एक देशभक्ति नृत्य के साथ हुआ, जो वर्तमान परिस्थितियों में भारतीय सेना को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय प्रशासन द्वारा इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।






