हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि बैंक, कोषागार, चिकित्सालय, टिकिट कांउटर आदि सार्वजनिक स्थलों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर होने चाहिए। कई जगहों पर यह व्यवस्था चल रही थी लेकिन कहीं कहीं वरिष्ठ नागरिकों के काउंटर हटा दिए गए हैं।
वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय जनसेवा में दिया है भले ही वे सरकारी नौकरी में रहे हों या अन्य क्षेत्रों में रहे हों लेकिन अब सेवानिवृत्त के बाद उन्हें धक्के खाने पड़ते हैं। नवीन वर्मा ने कहा कि हर कर्मचारी अथवा अधिकारी को समझना चाहिए कि एक दिन उसे भी सेवा निवृत्त होना है।
हमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए और उसके सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के निर्देश का अनुपालन करते हुए स्वयं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए कार्यालयों, बैंकों आदि में जा कर व्यवस्था देखेंगे।






