हल्द्वानी। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने 94 लाख रुपए की लागत बनी अमृतपुर, सुडी, बेलगड़ नहर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद विकास कार्यो को तेज करना है। ताकि गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी विकास योजनाओं का लाभ मिल सके।
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत अमृतपुर,सूड़ी व बेलगड़ गांव की सिंचाई नहर विगत वर्ष टूट गई थी। इसके बाद ग्रामीणों के खेत बंजर पड़ गए थे। जिस कारण ग्रामीणों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा ने नहर का निर्माण कराने की मांग की। विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हु राज्य योजना के अंतर्गत नहरों के निर्माण कार्य हेतु पूर्व में शासन से 94.41 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई थी। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज नहरों का लोकार्पण किया।
नहर का निर्माण होने पर निश्चित इनका सीधा लाभ ग्रामीणों को अपनी फसलों की सिंचाई सहित अन्य कामों मैं मिलने लग गया है। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा का फूल मालाओं से स्वागत कर धन्यवाद दिया। विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो, इस दिशा मैं लगातार कार्य करने करने का प्रयास करता रहूंगा। इस दौरान प्रधान डीके शर्मा, चंद्र शेखर पलड़िया, दीपा देवी, भास्कर पलड़िया,सतीश शर्मा, कविता पाण्डे, प्रेमा शर्मा, मुन्नी पाण्डे, केशव पाण्डे, नित्यानंद भट्ट, पंकज महरा, उमेश पलड़िया , हेम पलेडिया, सहित आदि लोग मौजूद रहे ।