कोरोना की तीसरी लहर रोकने में फ्रंटलाइन वकॅसॅ की अहम भूमिका: संजीव आयॅ

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। नैनीताल के युवा विधायक संजीव आयॅ ने कहा है कि कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति पर तैनात कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभी भी इनकी अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए भी फ्रंटलाइन वकॅसॅ को लोगों को जागरूक करना होगा। बताना होगा कि अभी कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है। संक्रमण कम है, इसलिए लाॅक डाउन में जो सावधानी बरती जा रही थी, उसे जारी रखें।
विधायक संजीव आयॅ भीमताल के ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आशा कायॅकताॅओं और आंगनबाङी कमिॅयो को हेल्थ केयर किट का वितरण कर रहे थे। कहा कि अभी तक अधिकांश लोग घरों पर थे, अब सभी लोग बाहर जाएंगे। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी। इसमें ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने कहा कि भीमताल ब्लाक के गांवों में कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों ने मेहनत से काम किया। ज़रूरतमंदों को राशन से लेकर दवा तक पहुंचाई। उन्होंने ब्लाक के सारे गांवों को सिनेटाइजर कराने के लिए जनप्रतिनिधियों कै साथ काम किया। गरीब परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हुए नुकसान को देखते हुए तीसरी लहर आने से पहले ही लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहना होगा। उन्होंने सहयोग के लिए विधायक संजीव आयॅ का आभार जताया है।

Ad