छोटे गांव में रह कर पढ़ाई करने वाले डॉ कुन्दन प्रसाद बने असिस्टेंट प्रोफेसर

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। छोटे गाँव के लड़के की यह यात्रा यह सिखाती है कि चाहे संसाधन कम हों, लेकिन अगर मेहनत और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी बाधा रास्ते में नहीं आ सकती। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवा भी असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे प्रतिष्ठित पद तक पहुँच सकते हैं, यह बात साबित की है ग्राम बजेता तहसील मुन्स्यारी गांव के डा0 कुन्दन प्रसाद पुत्र लालू राम ने। इण्टर की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी 1996 तथा ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन पिथौरागढ़ से 2001किया। इसके वाद 2001 से 2004 तक आईआईवीआर (बीएचयू) वाराणसी से एसआरएफ रहे। 2006 में लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर राजकीय इंटर कॉलेज गर्खा में चयन हुआ। कुमाऊ विश्वविद्यालय से 2009 से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज गर्खा में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है।

Ad