पतलोट डिग्री कॉलेज के नए भवन में तमाम खामियां मिलने से विधायक कैड़ा नाराज, अफसरों को दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज पटलोट डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने डिग्री कॉलेज सै संबधित समस्याओं के संदर्भ में बातचीत की। नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया।

विधायक श्री कैड़ा ने कहा कि डिग्री कॉलेज में रिक्त चल रहे अंग्रेजी व हिन्दी के प्रवक्ताओं की नियुक्ति करा दी है जिसमे प्रवक्ताओं ने ज्वाइन भी कर लिया है। विधायक कैड़ा ने भवन निर्माण का निरक्षण किया। विधायक ने कहा की विभागीय अधिकारियों से कहा पतलोट डिग्री कालेज के भवन के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपए शासन से स्वीकृत कराए गए। कई बार कहने के बाद भी तय समय पर ठेकेदार द्वार भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। विधायक कैड़ा के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में कई खामियां पाई गई है। जो भी सामग्री भवन निर्माण में लगाई उसको सही तरीके से नहीं लगाया गया है। विधायक श्री कैड़ा ने कहा कि इंटर कॉलेज के कक्षों में डिग्री कॉलेज संचालित किया जा रहा है। जिस कारण छात्र छात्राओं को पठन पाठन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड रहा। छात्र छात्राएं नव निर्मित भवन में डिग्री कालेज शिप्टिंग करने की मांग कर रहे हैं।

विधायक कैड़ा ने अधिकारियो को मौके पर बुलाकर विभाग व कार्यदायी सास्था व ठेकादार से डिग्री काॅलेज भवन की खामियों को शीघ्र सही करने के निर्देश दिए है। संबधित कार्यदाई सस्था ने भवन निर्माण की खामियों को शीघ्र सही करने का आश्वासन दिया है। जल्दी ही डिग्री कॉलेज की नए भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा।विधायक कैड़ा के साथ उच्च शिक्षा डिप्टी डायरेक्टर, रघुवीर मटियाली, शिव सिंह, भगवान राम, के डी भट्ट, ललित भट्ट, निर्मल मटियाली,गोपाल बिष्ट, ललित मेवाड़ी, रंजीत मटियाली, विरेंद्र मटीयालि , गणेश मटियालि,प्रो प्राचार्य यादव ,मंडी परिषद के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad