पिथौरागढ़। टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बन रही आलवेदर रोड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आज पिथौरागढ़ में प्रदर्शन कर मार्ग निमाॅण में करोड़ों रुपये घोटाले का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच की मांग को है।
पिथौरागढ़ के पास नेशनल हाइवे के हर रोज बंद हो जाने से नाराज कांग्रेस जन आज सङक पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार पर सीमांत की उपेक्षा का आरोप लगाया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि टनकपुर से पिथौरागढ़ तक की सङक लाइफ़ लाइन मानी जाती है। यह नेपाल और चीन सीमा की सङक है। आलवेदर रोड के नाम पर घटिया निर्माण होने के कारण सङक लगातार बंद रहती है। उन्होंने कहा कि सात दिन से सङक बंद है। जिला मुख्यालय समेत जिले भर में राशन की किल्लत हो रही है। 40 रुपये किलो का टमाटर 120 रुपये किलो में बिक रहा है। राशन भी महंगा मिल रहा है। सरकार को इस रोड को हमेशा खुले रखने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर ने कहा कि अब आलवेदर रोड की जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि इसके निर्माण में भारी घोटाला हुआ है। कायॅक्रम में ऋषिन्दर महर, मनोज ओझा, खीमराज जोशी, पवन मेहरा, दिनेश बिष्ट, प्रकाश देवली, शाहवाज खान, शिवम पंत, मुकेश पंत, जावेद खान पवन पाटनी, कातिॅक खकॅवाल, मीनू प्रधान, शंकर खङायत, नारायण राम कोहली आदि मौजूद थे।