देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ ने बढ़ाया किराया भाड़ा, 15 सितंबर से लागू हो जाएंगी नई दरें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ द्वारा माल भाड़े कीसूची जारी कर दी गई दी गई। नई किराया दरें 15 सितंबर से लागू होगी। महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि रेट बढ़ोतरी का निर्णय वर्तमान की स्थिति को देखते हुए सभी जिलों के वाहन स्वामियों ट्रांसपोर्ट स्वामियों की सहमति के बाद ही प्रस्ताव लाया गया जिस पर सर्वसम्मति से माल भाड़े की नई दरों की सूची जारी की है। ट्रांसपोर्टर नेता दया किशन शर्मा व कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि वर्तमान में ट्रांसपोर्टर 2022 के माल भाड़ा सूची की अनुसार संचालन कर रहे थे, जिस पर ट्रांसपोर्टर को काफी आर्थिक बचत ना होने के कारण आर्थिक संकट हो रहा था। आज उसी को देखते हुए समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को संज्ञान में लेते हुए महासंघ द्वारा नई सूची लागू की है।

Ad
Ad