हल्द्वानी। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलतपुर में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।
विद्यालय के छात्रों ने राज्य खो खो प्रतियोगिता में नैनीताल जिले से प्रतिनिधित्व किया। नैनीताल जिले ने बालिका वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व बालक वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बालिका वर्ग में जया ,पूजा व परिधि ने प्रतिभा किया वहीं बालक वर्ग में जय पचवाड़ी, अभिनव धमोला, प्रशांत पचवाड़ी ने प्रतिभा किया था। विद्यालय प्रबंधक डॉ विकल बवाड़ी ने बताया की बालिका वर्ग में जया बेलवाल व बालक वर्ग में जय पचवाड़ी का राष्ट्रीय कैंप में चयन हुआ है।
विद्यालय के कोच विवेक ने बताया की 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की झारखंड में 28 सितंबर से होने वाली है। उसके चयन के लिए 15 दिवसीय कैंप रुद्रपुर में लगाया गया है ।उसके उपरांत सभी बच्चे 25 सितंबर को झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे ।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर भावना बवाड़ी ने चयनित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया वह उनके उज्जवल उज्जवल भविष्य की कामना की । इस कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजय जोशी व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू थापा व विद्यालय के सभी शिक्षक व खेल शिक्षक मौजूद थे।