सेवा पखवाड़ा: जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने जिले के सभी आठ विकास खंडों में स्वच्छता अभियान चलाने को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए वाहन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने नैनीताल जिले के सभी आठ विकास खंडों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समस्त विकासखंडों में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए लार्विसाइट दवा का छिड़काव करवाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस दौरान नैनीताल जिला पंचायत में प्रथम बार प्रयोग में लाई जा रही वैक्यूम बेस्ड गार्बेज सक्शन वाहन को हरी झंडी दिखा कर जनता को समर्पित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने इस दौरान कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज स्वच्छता के प्रति देशवासियों में जागरूकता बड़ी है , आज हम सबके व्यवहार में अपने आस पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने का भाव पैदा हो गया है।
इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट, टी ओ विजय बिष्ट , प्रमोद तोलिया समेत पर्यावरण मित्र मौजूद रहे ।

Ad