पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी जन्म स्थान बल्यूटी में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना पर उठे सवाल, डीएम ने एसडीएम को सौंपी जांच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के जन्म स्थान बल्युटी गांव में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना को लेकर विवाद शुरु हो गया है। इस संबंध में गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को विस्तार से पत्र लिखा है कहा है कि ठेकेदार और विभाग के जूनियर इंजीनियर की मनमानी से योजना शोपीस बन कर रह गई है। कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता और बल्युटी गांव निवासी दीपक बल्यूटिया ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार से आज ही जांच करने को कहा है।
गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से कहा कि काठगोदाम के निकट ग्राम सभा बल्युटी में सरकार द्वारा जल मिशन योजना के तहत हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य कराया जा रहा है। जिसका टेन्डर प्रक्रिया के तहत मन्टु यादव नाम के व्यक्ति का बॉन्ड हुआ है। इस योजना मे विभागीय अधिकारी जूनिय रइंजीनियर की देखरेख में काम हो रहा है। इन दोनों के द्वारा कार्य को सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्राम वासियों ओर सरकार दोनों को नुकसान हो रहा है। ग्राम बल्युटी में सरकारी मानक के अनुरूप खुदाई नहीं हो रही हैं और ना ही मानक के अनुरूप पाइप की खरीद हुई हैं जो टेन्डर प्रकिया के समय बॉन्ड भरा गया था। कहा कि ठेकेदार मन्टू यादव द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं। विभागीय अधिकारी जूनियर इंजीनियर द्वारा उसे पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है, जिस कारण ग्राम सभा बल्युटी में सरकार द्वारा जल मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर नल हर घर जल की जो योजना चलायी जा रही हैं उसके कार्य में विलम्ब हो रहा है।
जिलाधिकारी से निवेदन किया हैं कि उपरोक्त पत्र पर ध्यान देते हुए एक बार बल्युटी गांव का दौरा करके मौके पर ठेकेदार ओर विभागीय अधिकारी की कार्य प्रणाली की समीक्षा करें।
गांव के लोगों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नैनीताल के उप ड।जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। ज्ञापन पर विनोद तिवारी, हरीश चन्द्र बल्यूटिया, विपिन तिवारी, दीपक बल्यूटिया, संतोष बल्यूटिया, भाष्कर बल्यूटिया , दीपा बल्यूटिया, रेनू बल्यूटिया, मुकुल बल्यूटिया, भुवन तिवारी, दयानंद तिवारी, रवी तिवारी, प्रकाश चन्द्र, देवेश तिवारी, कैलाश चन्द्र बल्यूटिया, पवन तिवारी के हस्ताक्षर हैं।

Ad