हल्द्वानी। नैनीताल के भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव आयॅ ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से नैनीताल व उससे संबंधित टूरिस्ट स्थलों में पयॅटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को कोविड कफ्यूॅ समाप्त करने का अनुरोध किया।
विधायक श्री संजीव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि नैनीताल व इसके आसपास शनिवार और रविवार को टूरिस्ट अधिक संख्या में आते है। बताया कि दिल्ली और एनसीआर में सप्ताह के अंतिम दो दिनों में अवकाश रहता है। इसी अवधि में पयॅटक नैनीताल की ओर आते हैं। कोरोना महामारी में अब थोड़ा राहत है। अभी भी शनिवार, रविवार को लाॅकडाउन है। इसके चलते न तो पयॅटक यहां आ पा रहे हैं और नहीं यहां के पयॅटन व्यवसाय से जुड़े लाखों परिवारों को लाभ हो पा रहा है। विधायक ने कहा कि इससे होटल व्यवसायी, नाव चालक, टैक्सी चालक, घोड़ा चालक, फड़ व्यवसायी, दुग्ध उत्पादक, फूल उत्पादक, सब्जी उत्पादक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
विधायक ने कहा कि इससे न केवल यह लोग आथिॅक रूप से परेशान हो रहे हैं, बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसको देखते हुए यहां शनिवार और रविवार को कफ्यूॅ से छूट देकर अन्य दिन लाॅकडाउन की व्यवस्था की जाए।