हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाए अपने होने वाले जीवन साथी का इंतजार करती रह गई। पता चला कि दूल्हे मियां ने दहेज के सामान में बाइक न मिलने पर मुंह चढ़ा लिया है। जब दोपहर बाद तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के परिजनों ने दूल्हें के घर फोन करके मासला जानने का प्रयास किया तो दूल्हे की नाराजगी के बारे में पता चला इसके बाद आज दुल्हन के पिता पुलिस थाने पहुंचे और दूल्हे व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा थाने के लाइन नंबर 18 निवासी अरशद अली की बेटी आसिया की शादी बिलासपुर के रहने वाले आसिफ खान के साथ तय हुई थी। 26 जून को बारात आनी थी। लेकिन जब तय समय पर बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने आसिफ के घर फोन करके बारात में हो रही देरी की वजह जाननी चाही तो पता चला कि दूल्हा आसिफ दहेज में बाइक न मिलने से नाराज हो गया है।
इधर अरशद ने बारात के स्वागत के लिए अपनी ओर से अच्छी से अच्छी व्यवस्था की थी। एक वैंक्विट हाल में विवाह की तैयारी की थी। कोविड के बावजूद बेहतरीन खाने व साज सज्जा का इंतजाम किया गया था। ऐसे में सारी तैयारियां धरी रह गईं।
आज अरशद अली वनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंचे और अपनी सारी पीड़ा तहरीर में लिखकर पुलिस को सोंप दी। पुलिस ने दूल्हे आसिफ और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।