भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक मीडार में कैंप लगाकर आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों और श्रमिकों को औजार और टूल किट वितरित किए।
ओखलकांडा ब्लॉक के अमजड, मीडार, सुवाकोट, पोखरी, गल्पा, पदमपुर, अधोड़ा, डुगरी , धमोरी के ग्रामीणों को अपना सामान लेने के लिए हजारों रुपए खर्च कर हल्द्वानी आना पड़ता था। इसके बाद भी कई लोगों को खाली हाथ घर जाना पड़ता था ।विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ओखलकांडा ब्लॉक के दुरुस्त क्षेत्र मीडार मैं कैम्प लगाकर उत्तराखंड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मगार बोर्ड मैं पंजीकृत 200से अधिक श्रमिकों को टुल किट सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर विधायक कैड़ा ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार मे श्रमिकों के कल्याण हेतु कर्मकार बोर्ड एवं श्रम विभाग ने अनेकों योजनाएं संचालित कर रहा है जिसमें श्रमिकों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति, श्रमिकों की बालिकाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता,प्रसूति महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता एवं श्रमिक की मृत्यु के पश्चात उसके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रमुख रूप से संचालित है।
विधायक कैड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से श्रमिकों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जांच की भी व्यवस्था की गई है। विधायक कैड़ा ने कहा जनता की समस्याओं को देखते हुए भीमताल क्षेत्र के धारी, ओखलकांडा, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के न्याय पंचायत वार कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों को मिल रहा है। विधायक ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को मिले इस दिशा मैं कार्य करने का प्रायस किया जा रहा है। साथ ही विधायक कैड़ा ने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को सुना, विधायक कैड़ा ने कहा छिड़ाखान से अधोड़ा, मीडार मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 19करोड स्वीकृत कराकर टैंडर प्रकिया पुर्ण करा दी है। जल्दी डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा, संचार व्यवस्था को सही करने के लिए इस सभी 8 ग्राम सभा क्षेत्र में 6 से अधिक बीएसएनएल के टावर लगा दिए है जल्दी सुचारु होगे। ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त किया।