देहरादून। कोरोना के चलते बाधित हुई शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आदेश कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के समस्त शासकीय एवं अर्ध शासकीय विद्यालयों में 1 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि नियमित तौर पर स्कूल कब खुलेंगे इसको लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है आज संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने आदेश किए जारी।
उत्तराखंड के सभी स्कूलों में एक जुलाई से ऑनलाइन शिक्षा शुरू की जा रही है।इससे पूर्व शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अभी स्कूल खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि जिस प्रकार से उत्तराखंड में अब संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में ही बड़ी कक्षाओं को खोल दिया जाएगा।
पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ ही शिक्षा विभाग परीक्षा परिणामों की भी तैयारी कर रहा है और इसके लिए यह जरूरी है की अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम को पटरी पर लाया जाए। ऑनलाइन कक्षा एक जुलाई से शुरू करने के बाबत आज शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।