यूपी पुलिस में दरोगा बनाने के नाम पर 14 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मुकद्दमा

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। यूपी पुलिस में दरोगा की नौकरी लगाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से 14.28 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पांच नामजद समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी के गंधोर हेमपुर डीग तहसील धामपुर निवासी नरेंद्र कुमार ने कुंडा थाना में तहरीर देकर कहा कि उसकी गांव श्यामनगर थाना कुंडा ऊधमसिंह नगर निवासी मूलचंद से पुरानी पहचान है। उसने अपने पुत्र सचिन की यूपी एसआई वर्ष 2021 की परीक्षा व पुलिस भर्ती के बारे में मूलचंद को बताया। इस पर मूलचंद ने बताया कि वह रुपये लेकर लोगों को सरकारी नौकरी में लगवाते हैं। मूलचंद ने उसे विश्वास में लेकर 10 लाख रुपये और उसके पुत्र सचिन के शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर घर बुलाया। नरेंद्र ने बताया कि वह फरवरी 2022 में अपने पुत्र के शैक्षिक दस्तावेज, दस लाख रुपये और एक चेक लेकर अपने कुछ परिचितों के साथ मूलचंद के घर गया। जहां मूलचंद ने अपने पिता रामकिशोर पुत्र झाऊ, भाई विष्णु पुत्र रामकिशोर, रामपुर बलभद्र थाना भगतपुर निवासी अमनदीप पुत्र तेजपाल, थाना आईटीआई के गांव बघेलेवाला निवासी रुपेंद्र पुत्र लखवेंद्र और पांच अन्य रिश्तेदारों से मिलाया। सभी ने उसके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का विश्वास दिलाया। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने पुत्र के दस्तावेज, दस लाख रुपये और चेक मूलचंद और उसके साथियों को सौंप दिए। इसके अलावा 4 लाख 28 हजार रुपये फोन पे से भी आरोपियों के खाते में डाले। इसी बीच किसी ने उसे बताया कि मूलचंद और उसके रिश्तेदार हमसाज होकर योजनाबद्ध तरीके से लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। इनमें से कुछ लोग जेल भी जा चुके हैं। पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि जब उसने मूलचंद से अपने बेटे के दस्तावेज और चेक मांगा तो आरोपी मूलचंद ने दस्तावेज तो वापस कर दिए, लेकिन चेक वापस नहीं किया। जब उनसे अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad