भीमताल विधानसभा के चार ब्लाकों में लगेंगे दो दर्जन से अधिक बीएसएनएल मोबाइल टावर: राम सिंह कैड़ा

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ओखलकांडा, धारी, भीमताल व रामगढ़ के कई गांव में संचार व्यवस्था सही नहीं थी। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मुख्य मंत्री व सांसद से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बीएसएनएल टावर लगाने की माग की। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री धामी व सांसद भट्ट के सहयोग से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दो दर्जन से अधिक टावरों की स्वीकृति मिली। विधायक कैड़ा ने कहा, उसके बाद ओखलकांडा के कौन्ता, ककोड़, पटरानी, डालकन्या , कुंडल,चमोली, गाजा, ककोड़ गाजा, अधोड़ा, डुगरी, अमजड , पदमपुर, सुवाकोट, धैना, कूकना, कटना, भीमताल के हैड़ाखान , स्यूडा, पनियाबौर, पस्तौला, दुदली, अमदो, सुयालगाड़, सहित दो दर्जन से अधिक बीएसएनएल के टावरों लगाए गए है, जिसमें कनक्टिविटी सुचारू होनी है। विधायक कैड़ा ने बीएसएनएल के आधिकारियों को शीघ्र संचार व्यवस्था सुचारू करने को कहा है। जल्दी है संचार व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।

Ad