उधमसिंह नगर से कमेटी के 50 लाख लेकर फरार युवक तीन साल बाद एसओजीने हापुङ से पकङा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उत्तराखंड में कमेटी के नाम पैसा जमा कर फरार होने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। इसके बाद भी 50 लाख रुपये लेकर फरार इनामी को एसओजी ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी शिवम दास पुत्र राम कमल दास ने वर्ष, 2018 में ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, नानकमत्ता और सितारगंज में कमेटी बनाई थी। इसके बाद कमेटी से जुड़े 30 लोगों का वह 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था। 18 अगस्त 2018 को पुलिस ने उसके घर की कुर्की की कार्रवाई करते हुए 20 अगस्त 2018 को मफरूरी का आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद उस पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।
बुधवार को एसओजी को सूचना मिली कि कमेटी के नाम पर लाखों रुपये लेकर भागने का आरोपित इनामी शिवम दास मुरादपुर, भीमनगर, हापुड़ देहात में किराए में रह रहा है। इस पर एसओजी प्रभारी कमलेश भटट, कांस्टेबल ललित कुमार, विनोद कन्याल, भूपेंद्र आर्या, भूपेंद्र रावत, कुलदीप और गोकुल हापुड़ पहुंचे और शिवम दास को गिरफ्तार कर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के सुपुर्द किया। जहां से उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Ad