हल्द्वानी। गोलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के बच्चों ने उत्तराखंड में बोले जाने वाली भाषाओं से सुबह की प्रार्थना सभा का संचालन किया। विद्यालय के बच्चों ने पहाड़ी गीत प्रस्तुत किए। साथ ही उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का विवरण दिया व उत्तराखंड के हिमालय, चार धाम, पंच केदार व यहां की नदियों के विषय में बताया।
बच्चों द्वारा अल्मोड़ा जिला के मार्चुला गांव में हुए बस हादसे में अपनी जान गवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया गया। उत्तराखंड राज्य दिवस बहुत सादगी के साथ मनाया ।
अंत में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ विकल बवाड़ी ने उत्तराखंड के बारे में विशेष जानकारी दी। सभी बच्चों से अपेक्षा करी की आने वाले समय में उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंचाएं। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर भावना बवाड़ी ने सभी बच्चों को उत्तराखंड राज्य दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे ।