भीमताल। पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज विकासखण्ड -ओखलाकाण्डा के ग्राम सभा अघौडा डूगरी में प्रधानमंत्री संडक योजना के हैड़ाखान अधौडा अमजड़ मिडार (अपग्रेडेशन ) सोलिंग डामरीकरण एवं सुधारीकरण मोटर मार्ग कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 1925 . 07 लाख संडक लम्बाई 24 . 6 किमी है। पीएमजेएसवाई द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि जिसमें में उहोंने कहा संडक के निर्माण कार्य में गुणवात पर विषेश ध्यान दिया जाने के विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया।
साथ ही संसद निधि से विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज औघाडा में 5 लाख देने की घोषणा की फर्नीचर एवं खेल मैदान की चारदीवारी के लिये एवं क्षेत्री ग्रमीण जनता ने विद्यालय मैं विज्ञान वर्ग खुलने की मांग भी रखी। इस अवसर पर विधायक रामसिंह कैड़ा, ग्रामप्रधान रमेश महरा, प्रधान जीवन काण्डापाल, मंडल अध्यक्ष नरेश नायल, कुन्दन चिलवाल, निर्मल मटियाली, जेष्ट प्रमुख प्रदीप मटियाली, केशव भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सस्यद कृष्ण नन्द काण्डपाल, भगवान राम, हीरा सिंह महरा, ईश्वर सिंह महरा, दिगम्बर सिंह, विकासखण्ड अधिकारी प्रदीप पन्त, सहायक अभियंता संजय तिवारी, अमित बोरा, थानाध्यक्ष रोहताश सागर आदि लोग मौजूद रहे। संचालन पूर्व सैनिक दीपू मेहरा द्धारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि ओखलकांडा ब्लॉक के छिड़ाखान से अधोड़ा – मीडार मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था ।दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी।
क्षेत्र के लोगों को अपना सामान व अवागमन करने में परेशानियों का समाना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की माग की। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट से डामरीकरण की मांग की। विधायक कैड़ा की माग व सांसद भट्ट के सहयोग से मुख्य मंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत छिड़ाखान से डालकन्या – अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर सोलिंग , सुधारीकरण, डामरीकरण के लिए पीएमजीएसवाई फेश 3 अंतर्गत 25 किमी मोटर मार्ग के लिए 19करोड़ स्वीकृत कर दिए थे। 8 महीने पूर्व ही टेंडर करावा दिया था, विभाग द्वारा कागजी कार्यवाही नहीं हुई थी जिस कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया था विधायक कैड़ा ने बीते दिन देहरादून में उच्च आधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र कागजी कार्रवाई करने को कहा था। तब जाकर मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने हेतु कागजी कार्रवाई पूरी की।
मोटर मार्ग पर कार्य पूर्ण होने के बाद डालकन्या , अधोड़ा, सुवाकोट, पोखरी, अमजड, मीडार, पदमपुर सहित रीठा साहिब चंपावत के लोगों को लाभ मिलेगा।विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी व सांसद भट्ट का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेश नयाल, अंकित पांडे, प्रदीप बिष्ट, दिवान महरा, लक्ष्मण महरा, रमेश सिंह महरा, केडी भट्ट, सुरेन्द्र रावत, कृष्णा रावत, राजू रावत, प्रकाश शर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।