उत्तराखंड में रात में सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियो, चार लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। देर रात दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी मेरठ से रुड़की स्थित चंद्रपुरी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि देर रात एक स्कॉर्पियो मेरठ की ओर से रुड़की की तरफ आ रही थी। इसमें आठ लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह कार अनियंत्रित होकर मंगलोर क्षेत्र में गुड़ मंडी के पास डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। कार सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर जाम की स्थिति बनी रही। एसपी देहात ने बताया कि हादसे के कारण की जांच मंगलौर पुलिस कर रही है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतकों की पहचान मुकेश, सृजन और 17 वर्षीय वंश पुत्र अमित निवासी मेरठ के रूप में हुई है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad