हरिद्वार। हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोदाम से एलईडी और एसी को वाहन चालक के गायब कर देने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने 1.49 लाख की कीमत का सामान चोरी करने के आरोप में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शाुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गोविंद धीमान पुत्र पवन कुमार इंद्रा कॉलोनी मुजफ्फरनगर ने शिकायत दी। बताया कि उसका विशाल वीडियो एंड अप्लायसेस का गोदाम पुराना औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में है। सात नवंबर की सुबह गोदाम से कल्पना देवी निवासी रेलवे स्टेशन ग्राम पथरी के वाहन का चालक अभिषेक कुमार निवासी ग्राम बिशनपुर रुड़की गीतांजली इलेक्ट्रॉनिक के लिए लेकर गया था। चार लाख 33 हजार 600 रुपये की कीमत के सात एलईडी टीवी और आठ एसी थे।
आरोप लगाया कि जब सामान रुड़की पहुंचा तो उसमें से 149200 रुपये के सात एलईडी की कीमत का सामान गायब मिला। जब चालक अभिषेक से पूछा गया तो उसने दावा किया कि सामान चलती गाड़ी से चोरी हो गया है। आरोप है कि सामान चालक अभिषेक कुमार ने ही गायब किया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।