भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के भीमताल ब्लॉक व ओखलकांडा को जोड़ने वाला पसोली-ओखलढूंगा-स्यूडा-लुगड़- भोडिया मोटर मार्ग लम्बे समय से अत्यधिक खराब होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के समय किसानों को आवागमन में भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मोटर मार्ग में गड्ढे होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी थी। क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की।
विधायक कैड़ा ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर शासन से मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए दो करोड 84 लाख रुपए स्वीकृत कराकर डामरीकरण का कार्य शुरू कराया। आज विधायक श्री कैड़ा ने डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, विधायक कैड़ा ने आधिकारियों को मौक़े पर बुलाकर कहा कि कई जगह मोटर मार्ग में डामरीकरण उखड़ रहा है।
विधायक ने आधिकारियों से डामरीकरण को गुणवत्ता से करने जिस स्थान पर डामरीकरण खराब हुआ है, उस जगह दोबारा डामरीकरण करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा जनता के पैसे का दुरुप्रयोग नहीं होने दिया जायेगा। विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दो दर्जन से अधिक मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने का कार्य लगातार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस दौरान जमन सिंह चिलवाल, तेज सिंह चिलवाल, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सिंह, चिराग बोरा,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री सक्सेना, श्री पाण्डे, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।