पिथौरागढ़। भारत सरकार के रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार हेलिकॉप्टर से गुंजी पहुंचे। उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं और सड़कों के संबंध में भी सुरक्षा एजेंसियों और बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी ली।
भ्रमण कार्यक्रम के तहत रक्षा सचिव डॉ. अजय हेलिकॉप्टर से धारचूला हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान डीएम आनंद स्वरूप, एसपी सुखबीर सिंह, धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला सहित सेना और बीआरओ के अधिकारी हेलीपैड पर मौजूद रहे।
उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और कुछ समय हेलीपैड पर रुकने के बाद हेलिकॉप्टर से गुंजी रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार उन्होंने गुंजी में भारतीय सेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात कर चीन और नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
सीमा के लिए निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति की जानकारी भी बीआरओ के अधिकारियों से ली। इसके बाद हेलिकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। चीन और नेपाल से तनातनी के बाद भारतीय रक्षा सचिव का यह पहला दौरा है। रक्षा सचिव ने गांव के लोगों से भी बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुना।