उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु की केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री गड़करी ने की तारीफ, कहा उनके समय में रिकार्ड काम हुए

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु केंद्रीय भू-तलपरिवहनआज केंद्र सरकार से कार्यमुक्त हो गए। इसके बाद केंद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर संधू की जमकर तारीफ की है। श्री गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू अब उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। एनएचएआई ने उनके कार्यकाल में निर्माण और विवादों के निपटारे में रिकार्ड काम किया है। उनके समय में एनएचएआई ने बहुत काम किया। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने शानदार काम किया। उस दौरान पूरे देश में आक्सीजन प्लांट निर्माण का काम सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके नए एसाइंमेंट के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में सहयोग की अपेक्षा करता हूं।

Ad