रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस ने किच्छा के पास पवन फार्म में एक युवक पर फायर कर उसे जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है । उनके पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया एक जून को मुकेश टाकुली पर तमंचे से फायर झोंक जान से मारने का प्रयास किया था। उसके बाद वह उसके 70 हजार रुपये भी लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मुकेश के पिता की तहरीर पर गोविंद रौतेला पुत्र शीशपाल सिंह निवासी शांतिपुरी न. 4, दीपू गाड़िया पुत्र मंगल सिंह निवासी जवाहर नगर नगला, गोविंद सिंह कोरंगा पुत्र खीम सिंह निवासी शांतिपुरी न. 2 के खिलाफ धारा 307 व 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीमें लगातार आरोपितो की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस ने गोविंद कोरंगा व गोविंद रौतेला को रविवार रात आनंदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर गोविंद रौतेला के पास से तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद कर लिए। वही दीपू गाड़िया को खुरपिया में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के पास से 315 बोर के लोड तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, भी मौजूद थे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि गोविंद रौतेला का सारा खर्च मुकेश टाकुली ही उठाया करता था। बीते दिनों जब गोविंद को पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने मुकेश से मांगे थे। उसने उसको कार से पैसे निकाल लेने को कहा तो उसने दो हजार की जगह दस हजार रुपये ले लिए थे, जिस कारण टाकुली ने गोविंद को जलील भी किया था। जिस पर गोविंद ने टाकुली को ठिकाने लगाने का मन बना लिया था। गोविंद ने तो मुकेश को मारने का पूरा प्रबंध कर दिया था।