हल्द्वानी। रविवार को हल्द्वानी नगर निगम के कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत बड़ी मंडी, बरेली रोड से की। इसके बाद वे शीशमहल हरिपुर कर्नल (वार्ड नंबर 3), चर्च कंपाउंड, वार्ड नंबर 38 में मनोज खुल्बे के आवास, बिठौरिया, वार्ड नंबर 41 मां गिरिजा बिहार (कमलुवगंजा), वार्ड नंबर 27, और वार्ड नंबर 50 में गली नंबर 3, मुखानी तक पहुंचे। यहां उन्होंने सुंदरकांड के आयोजन के साथ वार्ड नंबर 52 जेके पुरम में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए ललित जोशी ने कहा कि कांग्रेस जनता के विकास के लिए एक स्पष्ट विजन लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह धर्म की राजनीति कर रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “लोग अब धर्म की राजनीति से ऊब चुके हैं और विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।”
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि शहर के बुद्धिजीवियों व वरिष्ठ नागरिकों की एक सलाहकार समिति बनाई जाएगी, जिनसे सुझाव लिए जाएंगे। जिनके सुझाव पर शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कई बार कई नियम जनता के ऊपर बेवजह थोपे जाते है, ऐसे अधिकारी के खिलाफ हमेशा मैं जनता के साथ हमेशा हूं। उन्होंने कहा हमारा पहला लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों का हमेशा ही शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है ऐसे में हमारी प्राथमिकताएं ग्रामीण क्षेत्रों को पहली प्रमुखता देना होगा।
शीशमहल में जनसंपर्क अभियान के दौरान जोशी ने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों को समझने का प्रयास किया। चर्च कंपाउंड में आयोजित सभा में उन्होंने नगर निगम से जुड़े मुद्दों पर जनता से संवाद किया। जोशी ने कहा कि भविष्य में बुजुर्गों और प्रबुद्धजनों की एक सलाहकार समिति बनाई जाएगी, जो नगर निगम के कार्यों को पारदर्शिता और कुशलता के साथ संचालित करने में अपना सुझाव देंगे।
इस अवसर पर ललित जोशी ने कहा, “आप सभी का सहयोग हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है। क्षेत्रीय विकास और जनसेवा में आपकी भागीदारी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। आइए, मिलकर हल्द्वानी को एक नई दिशा में ले जाएं।”
ललित जोशी ने कहा कि जनता के सुझाव और सहयोग से हल्द्वानी का विकास सुनिश्चित होगा। “हमारी प्राथमिकता पारदर्शिता, जनसेवा और समग्र विकास है। आपके समर्थन से हम इसे साकार करेंगे।” जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ नुक्कड़ सभाओं और बैठकों के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी जनता के साथ सीधे जुड़कर चुनावी माहौल को मजबूत कर रहे हैं।
जनसंपर्क अभियान के दौरान आलू, फल, सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी, पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, सुरेश चंद्र भंडारी, मनोज, वीनु , हिमांशु मेर , पंकज सोनकर , सज्जाद अली , आरिफ राजा, गुड्डू , विकास, संजय जोशी के अलावा हेमंत बगड़वाल , रमेश चंद्र नौगाई, विनोद नौगाई, मधु बिष्ट , पुष्पा सम्मल, मीना बिष्ट, दिवान मनकोटी, बलवंत बिष्ट, हर्ष मनकोटी, प्रीतम सिंह नेगी, माधवी बिष्ट, टीकाराम जोशी, चंदू पांडेय, विजय सम्मल, दुर्गा देवी, दिनेश नौटियाल, बलवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।