अब उत्तराखंड में भी मुफ्त में बिजली देने की तैयारी, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह कैबिनेट में रखेंगे प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने ऊर्जा मंत्रालय संभालने के बाद दिल्ली की तरह फ्री में बिजली देने का ऐलान किया है । विभाग की बैठक लेते हुए उन्होंने उत्तराखंड में निशुल्क बिजली देने की बात कही। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि यदि प्रति परिवार महीने में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है,तो उसे बिजली का बिल नहीं भरना होगा,वही 100 से 200 यूनिट के बीच यदि कोई परिवार बिजली खर्च करता है तो उसे 50 फीसद बिजली के दाम अदा करने होंगे । हरक सिंह रावत का कहना है कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले 8 लाख उपभोक्ताओं को इससे सीधा फायदा होगा। जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों को इससे बड़ी राहत मिलेगी । हरक सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव आ जाएगा जिसके बाद निशुल्क बिजली मिलना शुरू हो जाएगा।

Ad