पुलिस ने रुकवाई किशीरी की शादी, दूल्हा बनकर आए युवक और किशोरी के भाई के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। पॉक्सो एक्ट में जेल गए युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने एक किशोरी की शादी रुकवा दी। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आई। दूल्हा बनकर आए युवक और किशोरी के भाई के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

कुंडा थाने के ग्राम गढीनेगी निवासी महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे का गांव की ही एक किशोरी से प्रेमप्रंसग चल रहा था। दोनों ने घर से भागकर विवाह किया था। इस मामले में ग्राम मीरापुर मोदीवाला, अफजलगढ जिला बिजनौर निवासी किशोरी के रिश्तेदार ने 17 अक्तूबर, 2024 को थाना अफजलगढ में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। 25 अक्तूबर, 2024 को पुलिस ने सन्नी को गिरफ्तार कर लिया था, जो बिजनौर की जेल में है। किशोरी की जन्मतिथि छह अप्रैल 2007 है। मां व भाई किशोरी का विवाह करा रहे हैं। सूचना पर कटोराताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवा दिया। पुलिस ने विवाह रचाने आए ग्राम क्योराला, अमरिया, पीलीभीत निवासी गुरदेव सिंह को हिरासत में ले लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad