हल्द्वानी। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल डी. के. रावल द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। प्राथमिक कक्षाओं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से भरपूर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, योगा, ताइकवान्डो आदि में प्रतिभाग किया और शानदार प्रस्तुति दी।
ध्वजारोहण विद्यालय के मुख्य मैदान में हुआ तथा सभी कार्यक्रम नटराज हॉल एवं शिव शक्ति हॉल में संपन्न हुए। मुख्य अतिथि कर्नल डी. के. रावल ने भारतीय सेना में मराठा लाइट इंफैंट्री के अधिकारी के रूप में 36 वर्षों तक प्रतिष्ठित सेवा की। इनके द्वारा ऑपरेशन पवन (श्रीलंका शांति सेना) में महत्वपूर्ण योगदान किया गया। कर्नल रावल द्वारा कुमाऊं क्षेत्र से 103 छात्रों को एसएसबी इंटरव्यू में सफलता दिलाने में मार्गदर्शन किया गया। उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने आईएमए में पहला और 26वां स्थान तथा एनडीए में शीर्ष 20 रैंक प्राप्त की। कर्नल रावल कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण के लिए विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्य कर रहे है।
समस्त विद्यालय परिवार ने इस राष्ट्रीय उत्सव को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाकर, देश के बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय शिक्षकों व विद्यार्थिंयों द्वारा देशभक्ति पूर्ण प्रेरणादायी वक्तव्यों से गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल डी. के. रावल, विद्यालय ट्रस्टी भुवन चन्द्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य, शिक्षक–शिक्षिकाएं, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।