भवाली। भवाली नगर पालिका से भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश आर्य ने निकाय चुनाव में मात्र तीन वोटों से हारने के बाद पार्टी के भीतर गंदा माहौल बनाने का आरोप लगाया है। आर्य का कहना है कि उन्हें जनता का भरपूर साथ मिलने के बावजूद पार्टी के अंदर ही उनके खिलाफ साजिश की गई, जिसके कारण उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। प्रकाश आर्य ने कहा, “जिन कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उनका साथ दिया, उनके खिलाफ माहौल बनाकर उन्हें चुनाव से अलग कर दिया गया। टिकट नहीं मिलने पर उनकेे खिलाफ साजिशें की गईं और स्वयं अपनी दावेदारी पेश कर उन्हें कमजोर किया गया।” उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अपील कर ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की बात कही जो पार्टी की एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर पार्टी को मजबूत बूथों पर नुकसान पहुंचाया ऐसे लोग नहीं चाहते थे कि वे चुनाव में जीत दर्ज करें।
कहा है कि पार्टी में ऐसे तत्व सक्रिय रहे हैं, जिन्होंने शुरू से ही उनके खिलाफ माहौल तैयार किया और उन्हें चुनावी संघर्ष में हार की ओर धकेल दिया।